9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 दिसंबर तक कर होगा पेंशन राशि का वितरण

फारबिसगंज : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार को जिला योजना पदाधिकारी सह प्रखंड प्रभारी प्रभात कुमार झा ने प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]

फारबिसगंज : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार को जिला योजना पदाधिकारी सह प्रखंड प्रभारी प्रभात कुमार झा ने प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर तक सभी विद्यालय के नि:शक्त बच्चों, अन्य नि:शक्तों तथा विधवाओं के बीच पेंशन की राशि का वितरण करना है. इसके लिए सभी विद्यालय निरीक्षक, पंचायत सचिव को यथा शीघ्र सर्वे सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही सभी पंचायत में डीजल अनुदान की राशि वितरित कर दिया जायेगा. कहा कि उनका मकसद जन शिकायत को शून्य करना है.

यह खुशी की बात है कि फारबिसगंज प्रखंड में जन शिकायत का निबटारा तेजी से कर इसे शून्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 36 जन शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय से तथा 13 आयुक्त के यहां से आयी थी, जिसमें मात्र एक ही बची है. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि ऑपरेशन दखल देहानी, अभियान बसेरा व लगान वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें.

बैठक में सीओ विष्णु देव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, बीपीआरओ रामाशिष राय, प्रभारी अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार शशि, दिलीप कर्ण, नौशाद आलम, हफीज उद्दीन, नवीन कर्ण, निशांत कुमार, राजीव सिंह, इंद्रानंद सिंह, शिव लाल मुर्मू, निशांत नवीन, मुकेश कुमार देव, मुरली मनोहर सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें