कुर्साकांटा : इन दिनों प्रखंड से सटे भारत-नेपाल के खुली सीमा के रास्ते तस्करी जोरों पर है. नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन को लेकर डीजल-पेट्रोल व केरोसिन की तस्करी बढ़ गयी है. अब तस्करों ने गैस सिलेंडर व रासायनिक खाद की तस्करी भी जारी कर दी है. हालांकि समय-समय पर एसएसबी व स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई से तस्कर परेशान जरूर होते हैं,
लेकिन तस्करी बंद नहीं हो रही है. तस्करी को लेकर एसएसबी के 56 वीं बटालियन के एसआइ भाग सिंह ने बताया कि डीजल-पेट्रोल ले जा रहे तस्करों पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है. जिसे पकड़ने के लिए लगातार अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि खुली सीमा चौकी होने के कारण निगहबानी में परेशानी होती है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने कहा कि तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ाई गयी है. जल्द ही तस्करी पर अंकुश लगेगा.