फाईल 5, अररिया की खबरें. गैड़ा पंचायत का अपहृत उपमुखिया हुआ बरामद -महज 16 घंटे में पुलिस ने की बरामदगी -सिकटी थाना क्षेत्र के गदहाकाट से हुई बरामदगी, एसपी ने कहा कि प्रोफेशनल अपराधियों ने किया था अपहरण -अपहृत उपमुखिया से छोड़ने के एवज में मांगी गयी थी दस लाख रुपये फिरौती फोटो:7- अपहृत उपमुखिया के साथ पत्रकारों को जानकारी देते एसपी फोटो:8- अपहृत उपमुखिया प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैड़ा के अपहृत उपमुखिया को महज 16 घंटा के अंदर एसपी द्वारा गठित टीम ने रविवार को सिकटी से बरामद कर लिया. अपहृत उप मुखिया ब्रज बिहारी सहनी से अपराधियों ने फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग किया था. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि शनिवार की शाम उपमुखिया के अपहरण की सूचना मिली. त्वरित तौर पर एसडीपीओ मो कासिम व नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को घटना के सत्यापन के लिए गैड़ा गांव भेजा. घटना सत्य पाये जाने के साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में सात थानाध्यक्षों का टीम बनायी गयी. टेक्निकल सेल से डाटा लिया गया. इसके बाद उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी बरामदगी हो पायी. अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि उपमुखिया की पूर्व से किसी की दुश्मनी थी या नहीं. एसपी ने बताया कि उपमुखिया अपनी बाइक से अररिया से घर लौट रहे थे. गांव के पास ही एक कलवर्ट के पास एक अल्टो कार पर सवार छह अपराधियों ने इसे कब्जे में ले लिया. फिर एनएच 57 से अररिया की ओर चला. रास्ते में अल्टो कार खराब हो गयी तो उपमुखिया को धान के खेत में रखा गया. पुन: दूसरी गाड़ी पर इसे बैठा कर सिकटी ले जाया गया. पूछताछ में उपमुखिया ने बताया कि वह घटना में शामिल किसी अपराधी को नहीं पहचानता है. सभी छह अपराधी उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. अपहर्ताओं को चिह्नित कर लिया गया है. लेकिन अपराधियों के नाम का खुलासा करने से एसपी ने परहेज किया. एसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी अन्यथा उन्हें छोड़ दिया जायेगा. एसपी श्री पोरिका ने एसडीपीओ सहित टीम के तमाम सात थानाध्यक्षों को बधाई दी. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा, डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फाईल 5, अररिया की खबरें. गैड़ा पंचायत का अपहृत उपमुखिया हुआ बरामद -महज 16 घंटे में पुलिस ने की बरामदगी -सिकटी थाना क्षेत्र के गदहाकाट से हुई बरामदगी, एसपी ने कहा कि प्रोफेशनल अपराधियों ने किया था अपहरण -अपहृत उपमुखिया से छोड़ने के एवज में मांगी गयी थी दस लाख रुपये फिरौती
फाईल 5, अररिया की खबरें. गैड़ा पंचायत का अपहृत उपमुखिया हुआ बरामद -महज 16 घंटे में पुलिस ने की बरामदगी -सिकटी थाना क्षेत्र के गदहाकाट से हुई बरामदगी, एसपी ने कहा कि प्रोफेशनल अपराधियों ने किया था अपहरण -अपहृत उपमुखिया से छोड़ने के एवज में मांगी गयी थी दस लाख रुपये फिरौती फोटो:7- अपहृत उपमुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement