9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचाधामन से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद रिकार्ड मतों जीते

कोचाधामन से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद रिकार्ड मतों जीते फोटो 8 केएसएन 17लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू चौधरीविक्ट्री दिखाते मास्टर मुजाहिद व समर्थक.प्रतिनिधि, किशनगंजकोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान को […]

कोचाधामन से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद रिकार्ड मतों जीते फोटो 8 केएसएन 17लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू चौधरीविक्ट्री दिखाते मास्टर मुजाहिद व समर्थक.प्रतिनिधि, किशनगंजकोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान को 18843 मतों से पराजित कर दिया. मतगणना समाप्ति के उपरांत जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद ने कुल 55929 मत प्राप्त किये, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआइएमआइएम के अख्तरूल इमान 37086 मत ही प्राप्त सके. भाजपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान को 34895 मत प्राप्त हुए और उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जनता दल राष्ट्रवादी के वसी असगर को 2089 व गुलरेज रोशन रहमान को 1348 मतों से संतोष करना पड़ा. गिनती के दौरान 3636 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था. क्रसं®प्रत्याशियों का नाम®दल कुल वोट 1.®मास्टर मुजाहिद®जदयू®559292.®अख्तरूल इमान®एआइएमआइएम®370863.®अब्दुर रहमान®बीजेपी®34895मतगणना समाप्ति के उपरांत निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम रामजी साह के द्वारा श्री आलम को विजयी घोषित करने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. जिला पदाधिकारी से प्रमाण पत्र ग्रहण कर मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया तथा फुल मालाओं से लाद दिया. तत्पश्चात समर्थकों का जत्था डीजे की धुनों पर थिरकते हुए तथा एक दूसरे को गुलाल लगा कर अपनी खुशी जाहिर की. मतगणना केंद्र से खुली जीत में सवार में श्री आलम स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित जिला जदयू कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात श्री आलम अपने समर्थकों के साथ कोचाधामन रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें