9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्ररष्टाचार, जंगलराज व अहंकार से छुटकारा के लिए बनायें भाजपा की सरकार

भ्ररष्टाचार, जंगलराज व अहंकार से छुटकारा के लिए बनायें भाजपा की सरकार फोटो:10- मंच पर उपस्थित सांसद चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकांग्रेस का भ्रष्टाचार, राजद का जंगलराज व नीतीश के अहंकार को समाप्त करने के लिए अबकी बार बिहार में भाजपा की सरकार बननी चाहिए. एनडीए की सरकार में […]

भ्ररष्टाचार, जंगलराज व अहंकार से छुटकारा के लिए बनायें भाजपा की सरकार फोटो:10- मंच पर उपस्थित सांसद चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकांग्रेस का भ्रष्टाचार, राजद का जंगलराज व नीतीश के अहंकार को समाप्त करने के लिए अबकी बार बिहार में भाजपा की सरकार बननी चाहिए. एनडीए की सरकार में बिहार का चहुमुखी विकास होगा. उक्त बातें लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में चारों तरफ परिवर्तन की लहर चल रही है. बिहार में विकास हो, इसके लिए मजबूत व स्थिर सरकार की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि आप अपना मत भाजपा प्रत्याशी को देकर एनडीए की स्थिर सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजभर व मंच संचालन प्रखंड महामंत्री सुशील झा ने किया. सभा को भानु प्रकाश राय, त्रिलोक नाथ झा, महेंद्र यादव, गुरुदेव सिंह, सरपंच मो शमसुल, धर्मेंद्र कुमार, सुदामा सिंह, अशोक चौधरी, प्रखंड प्रमुख सुशील सिंह, ओम प्रकाश चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें