नरपतगंजनरपतगंज : पल्स टू कन्या उच्च विद्यालय के नवम की छात्रा के साथ एक युवक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है. मधुरा दक्षिण निवासी छात्रा के आवेदन पर स्थानीय थाना में दोषी युवक के खिलाफ कांड संख्या 413/15 दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में रानीगंज निवासी मो हामीद को अभियुक्त बनाया गया है. मामले में कार्रवाई करते थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने उक्त दोषी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मिली जानकारी मुताबिक युवती किसी परीक्षा में शामिल होने प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय गयी थी. परीक्षा में देरी होने के कारण व पास के दुर्गा मंदिर में पूजा करने चली गयी. जहां पहले से मौजूद युवक ने छात्रा के साथ छेड़-छाड़ का प्रयास किया. किसी तरह छात्रा वहां से भागने में सफल रही. इसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
इसके बाद में परिजनों के साथ युवती ने स्थानीय थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी. निकाली जागरूकता रैली अररिया. प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईश्वर चंद टोला की प्रधानाध्यापक सुमन कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र के लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जयप्रकाश यादव, सुमन देवी, सुरेश यादव, भैरव यादव, शिवानंद यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे.