अररिया: कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, अररिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार बुधवार को अररिया कॉलेज अररिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धात्मक में अररिया कॉलेज अररिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज तथा कलावती स्नातक महाविद्यालय रानीगंज के प्रतिभागियों ने भाग लिया. लोक गीत विधा में शालनी कुमारी प्रथम, निधि प्रिया द्वितीय तथा ज्योति कुमारी व खुशबू पांडे को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.
भाषण प्रतियोगिता में कुमार अभिषेक सिंह प्रथम, आनंद कृष्ण कर्ण द्वितीय तथा सुमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ अशोक पाठक ने बताया कि लोकगीत व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी का अगला प्रदर्शन मधेपुरा विश्वविद्यालय में 15 अगस्त को होगा. मौके पर कार्यक्रम के डॉ शिवनाथ महतो, डॉ सुबोध ठाकुर, प्रो अबू मतीन, प्रो एचसी ठाकुर, प्रो अमर नाथ झा, शिक्षकेतर कर्मचारी मो दाउद, मो अबुलेश आलम, विजय ठाकुर सहित प्रतिभागी छात्र-छात्रा उपस्थित थे.