8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

नरेंद्र मोदी पर बिहार विरोधी नीति अपनाने का लगाया आरोपफोटो-5-धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध प्रखंड कांग्रेस कमेटी अररिया ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रखंड प्रभारी मो मासूम रेजा के नेतृत्व […]

नरेंद्र मोदी पर बिहार विरोधी नीति अपनाने का लगाया आरोपफोटो-5-धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध प्रखंड कांग्रेस कमेटी अररिया ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रखंड प्रभारी मो मासूम रेजा के नेतृत्व में हुए धरना-प्रदर्शन में जिला पर्यवेक्षक के रूप में नसीमुर्रहमान भी उपस्थित थे. प्रखंड प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार विरोधी चेहरा लगातार उनके नीति और नियत से बेनकाब हो रहा है. उन्होंने बताया कि नवगठित नीति आयोग की एक उप समिति में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण योजना में भारी कटौती करते हुए 72 योजना से से घटा कर इसे 30 कर दिया गया है. इससे बिहार के गरीब-किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं के हितों का भारी नुकसान होगा. बीआरजीएफ को खत्म कर दिया गया है. इससे बिहार को एक हजार करोड़ का सालाना नुकसान होगा. 13 वें वित्त आयोग से बिहार की 3189 करोड़ की हकमारी की गयी है. इससे बिहार में दर्जनों योजना प्रभावित हैं. श्री रेजा ने बताया कि रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट जो बिहार के लिए उत्साहवर्द्धक थी, उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य की दर्जा देने का आश्वासन भी काले धन की तरह महज जुमला बन कर रह गया है. केंद्र की इन नीति के खिलाफ कांग्रेस राज्य में आंदोलन चलायेगी. धरना में अब्दुल मन्नान अंसारी, राम लखन राम, शशि भूषण झा, खालिद हुसैन, ब्रह्मदेव झा, आनंद मोहन सिन्हा, अमजद अलि, ओवेश यासीन, शफाउर्रहमान, इबरार आलम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें