फोटो:2- फाइनल जीतने के बाद कप लेते विजेता टीम के सदस्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के सिकटी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर मैदान पर गुरुवार को खेले गये टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वाइसीसी सिकटी ने एमवाइसीसी तीरा खारदह पर चार विकेट से जीत दर्ज किया. एमवाइसीसी के कप्तान राहुल कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में वाइसीसी सिकटी ने 2.4 ओवर शेष रहते सात विकेट गवा कर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिकटी टीम के सुमन थापा को मिला. वहीं मैन ऑफ द सिरीज तीरा खारदह टीम के धीरज कुमार को मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में उप विजेता टीम को प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गयी. वहीं विजेता टीम के कप्तान जफर आलम को 10 हजार नकद राशि व विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका एसएसबी के जवान रंजन कुमार व राजा कर रहे थे. आयोजन समिति में पूर्व मुखिया मुरारीपुर मो वाजुद्दीन, नुर इसलाम, गुलाम मोहिउद्दीन, तवरेज, सकील अनवर, टीपू सुलतान थे. वहीं विजेता टीम को आफताब आलम व उप विजेता टीम को गुलाम मोहीउद्दीन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.
BREAKING NEWS
सिकटी ने जमाया कप पर कब्जा
फोटो:2- फाइनल जीतने के बाद कप लेते विजेता टीम के सदस्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के सिकटी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर मैदान पर गुरुवार को खेले गये टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वाइसीसी सिकटी ने एमवाइसीसी तीरा खारदह पर चार विकेट से जीत दर्ज किया. एमवाइसीसी के कप्तान राहुल कुमार ने टॉस जीत कर पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement