डीएम ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणफोटो:10-कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, पलासीमंगलवार को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम श्री सिंह ने सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आटीपीएस कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. साथ ही बाल विकास परियोजना उपस्थिति पंजी, अंचल कार्यालय के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम श्री सिंह ने सीओ मौली चौबे को कार्यालय को कार्यालय में बुलवा कर कर्मचारी सह सीआइ वीर किशोर पासवान की शिकायत की जानकारी ली. डीएम ने लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में चल रहे दाखिल खारिज स्थल का जायजा लिया. मौके पर शिविर में उपस्थित कर्मचारी सह सीआइ वीर किशोर पासवान से शिविर संबंधित जानकारी ली. साथ ही शिविर के अलावा डीएम को उक्त कर्मचारी के संबंध में कई शिकायत मिली. शिकायत के अनुसार डीएम ने उक्त कर्मचारी के निवास स्थान बरहट चौक पर पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी के कार्य में कई तरह की गड़बड़ी पायी गयी, जिसका जांच करने का निर्देश सीओ को दिया गया है. डीएम श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय के चार कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. मौके पर एसडीओ संजय कुमार, सीओ मौली चौबे, सीआइ वीर किशोर पासवान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण
डीएम ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणफोटो:10-कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, पलासीमंगलवार को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम श्री सिंह ने सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आटीपीएस कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. साथ ही बाल विकास परियोजना उपस्थिति पंजी, अंचल कार्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement