दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शुरूफोटो:1-कृषि मेले का उदघाटन करते अतिथिफोटो:2- मेले में उपस्थित किसान व अन्य प्रतिनिधि, अररियाराष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शनिवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला आरंभ हुआ. मेले का उद्घाटन संयुक्त कृषि निदेशक पूर्णिया गुलाब यादव ने किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कृषि कार्य में यंत्रों का प्रयोग समय की मांग है. कृषि गत क्षेत्रों पर देश के बढ़ते जनसंख्या का सबसे ज्यादा दबाव है, इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि खाद्यान्न उत्पादन में तेजी लायी जाय. इसके साथ ही कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय बनाने को लेकर भी सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि पैदावार में बढ़ोतरी के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कृषि यंत्रों की खरीद व इसके प्रयोग के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएओ नवीन कुमार ने कहा कि कृषक उपयोगिता के आधार पर यंत्रों की खरीदारी करें. नये यंत्रों के प्रयोग को तरजीह दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पावर टीलर, कंबाइंड हारवेस्टर, बीडर, जीरो टिलेज सहित अन्य यंत्रों के सब्सिडी में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, ताकि किसान इन यंत्रों के प्रयोग को प्राथमिकता दें. मौके पर आत्मा के निदेशक शिवदत्त सिन्हा, कृषि परामर्शदात्री कुमारी रजनी, सभी बीएओ, कृषि समन्वयक ज्ञान शंकर सिंह, रामविलास यादव, संजय सिंह, अनिल दूबे सहित कई किसान सलाहकार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आधुनिक कृषि यंत्रों का करें प्रयोग
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शुरूफोटो:1-कृषि मेले का उदघाटन करते अतिथिफोटो:2- मेले में उपस्थित किसान व अन्य प्रतिनिधि, अररियाराष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शनिवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला आरंभ हुआ. मेले का उद्घाटन संयुक्त कृषि निदेशक पूर्णिया गुलाब यादव ने किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement