बक्सर: समाहरणालय में गुरुवार को लगे जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा दिखीं. जनता दरबार में कुल 292 मामले आये.
डीएम रमन कुमार ने हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुन संबंधित अधिकारी को निष्पादन के लिए सौंप दिया.
जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड व भूमि विवाद से संबंधित मामला सबसे अधिक पहुंचा हुआ था. वहीं, सिमरी की केशोपुर पंचायत में चापाकल से आर्सेनिक युक्त पानी निकलने के कारण लोगों ने परेशानी बतायी. ग्रामीण रामू खरवार इस समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचा हुआ था. रामू खरवार ने बताया कि 10 घरों में चापाकल विभाग द्वारा अब तक नहीं लगाया गया है, जबकि कई माह से विभाग को लगाने का आदेश है. ऐसे में पेयजल के लिए लोगों को इधर- उधर भटकना पड़ता है.