22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को गति देने को ले कार्यशाला आयोजित

फारबिसगंज : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सहज व सुलभ तरीके से मुहैया कराने व नियमित टीकाकरण सहित अन्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन […]

फारबिसगंज : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सहज व सुलभ तरीके से मुहैया कराने व नियमित टीकाकरण सहित अन्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार बसाक के नेतृत्व में एएनएम व जीएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

मौके पर एसीएमओ डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत के लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए फारबिसगंज सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर कार्ड बनवाया जायेगा. ये दो दिवसीय शिविर प्रखंड की सभी पंचायतों में 24 व 25 अक्टूबर को लागये जायेंगे. उन्होंने इसके क्रियान्वयन की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बसाक ने इस संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया कि शिविर में लाभुकों को पीएम का पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा.
बताया कि आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिविर में लोगो का स्वास्थ्य जांच कर उसे चिकित्सीय परामर्श भी दिया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ एमपी गुप्ता के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार बसाक, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, बीसीएम प्रभाष कुमार प्रशांत, यूनिसेफ के रोहित कुमार, पंकज कुमार, बीटीओ पिरामल राजीव कुमार, बीएम केयर ज्योति प्रिया, अमरेश कुमार व प्रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें