अररियाः रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक चाचा ने भतीजी के साथ शारीरिक संबंध बनाया और कुछ दिनों बाद उसकी हत्या कर शव को पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक मक्का के खेत में फेंक दिया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ककोड़बा निवासी मोतीउर्रहमान जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जाकर बस गये. उसकी पुत्री आरगून खातून का शारीरिक संबंध ककोड़बा निवासी साकिब जो रिश्ते से चाचा लगता था, से हो गया. साकिब पिता मो काशीम अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैनापुर गांव में शौचालय में काम आने वाला रिंग बनाने का काम करता है.
इधर आरगुन खातून की एक बहन की शादी भी मैनापुर गांव में है. बीते 20 अप्रैल को साकिब अपने बाइक से आरगून को पूर्णिया जिला के जलालगढ़ ले गया. वहां जलालगढ़ किला के समीप मक्का के खेत में ले जाकर दबिया से आरगून की हत्या कर शव को मक्का के खेत में फेंक दिया. इस मामले को लेकर जलालगढ़ थाना में अज्ञात शव की बरामदगी को ले एक प्राथमिकी दिनांक 23 अप्रैल 14 को कांड संख्या 54/14 दर्ज किया गया. परदेश कमाने वाले मृतका के पिता मोतीउर्रहमान ने 16 मई को लड़की के गायब होने व हत्या करने की आशंका को ले अररिया बैरगाछी ओपी में कांड संख्या 198/14 दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. इसी क्रम में मैनापुर में साकिब को हिरासत में लिया.
पूछताछ में पहले तो उसने हत्या कर शव नदी में फेंकने की बात कह कर पुलिस को भटकाया. लेकिन कड़ी पूछताछ में साकिब ने जलालगढ़ में हत्या करने की बात कही. जब अररिया बैरगाछी पुलिस मृतका के पिता व परिजन को साथ लेकर जलालगढ़ गयी. तो कपड़ा व फोटो से मोतीउर्रहमान ने अपनी पुत्री आरगून खातून का शव होने की पहचान की. एसपी ने बताया कि चूंकि घटना स्थल दूसरे जिला के थाना क्षेत्र का है. वहां भी चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज है, तो दोनों कांडों का एकीकृत कर जलालगढ़ थाना भेज दिया जायेगा. हत्यारा साकिब ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. उसको न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर अररिया बैरगाछी ओपी अध्यक्ष एमएस हैदरी, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव मौजूद थे.