8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न लेंगे दहेज, न करेंगे बाल िववाह

उत्साह . गांधी जयंती के अवसर पर जिले भर में हुआ शपथ ग्रहण टाउन हॉल में दहेज व बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ली गयी ़ सीएम ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हाेने का लोगों से आह्वान किया और लोगों से दहेज न लेने की अपील की. अररिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व सरकार […]

उत्साह . गांधी जयंती के अवसर पर जिले भर में हुआ शपथ ग्रहण

टाउन हॉल में दहेज व बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ली गयी ़ सीएम ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हाेने का लोगों से आह्वान किया और लोगों से दहेज न लेने की अपील की.
अररिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व सरकार के निर्देशानुसार गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को जिले भर में विभिन्न स्तरों पर बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसी क्रम में जिला स्तर पर टाउन हॉल में हुए समारोह में डीएम व एसपी सहित दजनों अन्य अधिकारी, सरकारी सेवक, जन प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. कहा गया कि सोमवार को जिले भर में करीब सात लोगों ने शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लिया.वहीं इस अवसर पर पटना के अशोका कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का वेब कास्टिंग तकनीक द्वारा प्रसारण भी लोगों ने देखा.
टाउन हॉल में डीएम हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि वे अपनी लड़कियों की शादी 18 वर्ष के पहले व लड़कों का विवाह 21 वर्ष की उम्र से पहले नहीं करेंगे. लोगों ने इस बात की भी शपथ ली कि वे अपने बाल बच्चों का न केवल बाल विवाह नहीं करेंगे. बल्कि बाल विवाह व दहेज के लेन देन वाले किसी आयोजन में भी शामिल नहीं होंगे. नगर थाना में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. न दहेज लेंगे और न ही बाल विवाह करायेंगे का शपथ थाना में कार्यरत तमाम पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने लिया. पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने सभी को शपथ दिलाया.
इसके अलावा यह भी संदेश लिया गया कि बाल विवाह कराने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई भी करेंगे. इस मौके पर एससी-एसटी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू, पुअनि पारितोष कुमार दास, दीपक चंद्र दास, हरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, सअनि वीर नारायण सिंह, मदन सिंह, नीतरंजन भारद्वाज, मो कयूम, चिरंजीवी पांडे, संजीव सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामसुंदर सिंह, अखिलेश कुमार, उमेश पासवान, नंद किशोर पासवान, हवलदार गंगा प्रसाद सिंह, टाइगर जवान मो खालिक, मो मौसम, ताराचंद काजी, मनोहर राजपाल,
राजकिशोर देव सहित अन्य शामिल थे. सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को बाल-विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त राज्यव्यापी अभियान के तहत सिमराहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने शपथ लिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि समाज में अभी भी कई तरह की कुरीतियां है जिसके लिए हम सबों को प्रण लेना होगा. बाल विवाह, दहेज प्रथा भी समाज की बुराई है.
इस मौके पर एसआई डीपी यादव, वीपी सिंह, गिरजा पंडित, एएसआई दिनेश मिश्र, अरविन्द सिंह, कौशल कुमार, बीबीएनसिंह, शैलेन्द्र कुमार, महफूज, मुखिया प्रतिनिधि कमरुल, दिलीप पासवान सहित अन्य पुलिस जवान व ग्रामीण उपस्थित थे. पलासी प्रतिनिधि के अनुसार बाल विवाह को रोकने व दहेज प्रथा को समाप्त करने को ले प्रखंड ेमुख्यालय स्थित सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों के कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. इस क्रम में थाना परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर,
आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा सभी स्कूलों में उपस्थित कर्मियों ने शपथ ली. इसके साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाया गया. थाना परिसर में बीडीओ डॉक्टर खुर्शीद आलम, सीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, पीओ मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शपथ ली.
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार
बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को इसका बहिष्कार किये जाने को ले शपथ दिलाया. वहीं प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वीणा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में सरकारी कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर बीसीओ नीरज कुमार, बीएसएस आनंद बिहारी चौहान, जीपीएस शंभु मंडल, मो तौहीद, जदयू के मो शमशुल, श्यामकिशोर यादव, शमशेर रजा, गुलाब सिंह, राजू मंडल, राजेन्द्र साह, सअनि नागेन्द्र सिंह, भरत प्रसाद यादव, सरोज कुमार ठाकुर, पुअनि छोटे लाल चौहान सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. इधर विभिन्न विद्यालयों में भी उनके प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में बाल विवाह व दहेज प्रथा को समाप्त करने को ले शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें