अररिया : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि पहले पता चलता था कि पटना में एक टीचर हैं, जो एक छोटे से कमरे में दो से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. लेकिन अब स्थिति और परिस्थितियों में बदलाव हुआ है. इंटरनेट युग आ गया है. स्टूडेंट अगर चाहे तो वे इंटरनेट पर ही अच्छे स्कॉलर से अपने टॉपिक पर सही जानकारी ले सकते हैं.
उन्होंने छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों से यह अपील की कि वे छात्र-छात्राओं को खेलकूद की दिशा में भी प्रोत्साहित करें. खेलकूद में भी काफी स्कोप है. क्रिकेट, बाक्सिंग, कुश्ती, कबड्डी आदि के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं चाहे तो अपना ही नहीं देश का भी नाम भी रोशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह मंच छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान कर रहा है. बर्शते इन सीढ़ियों को चढ़ कर वे अपने भविष्य को और भी बेहतर बनाने के लिए नित्य नये प्रयास करते रहें.
प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिये छात्रों में हो रहा ऊर्जा का संचार: डीइओ : डीइओ अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए प्रभात खबर का यह मंच एक बेहतर विकल्प है. इससे प्रेरित होकर, सम्मान प्राप्त कर आगे बढ़ने का हौसला मिलता है. उन्होंने डीएम की बात को दोहराते हुए कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार का प्रयास चल रहा है. विद्यालय हर प्रकार के विकास का मंच है
. कमजोर छात्रों के अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जा रही है. शनिवार को विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि जिस प्रकार से प्रभात खबर अपने कार्यक्रमों के जरिये समाज के सजग प्रहरी के रूप में काम कर रहा है, उससे जिले के छात्रों को नयी ऊर्जा मिलेगी. इससे प्रतिवर्ष छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नये मापदंड स्थापित करने में सफल होंगे.
प्रभात खबर समाज का सजग प्रहरी: मुख्य पार्षद : अररिया नप के मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एक सराहनीय पहल है. प्रभात खबर ने इन कार्यक्रमों के जरिये यह साबित करने का सफल प्रयास किया है कि यह अखबार ही नही बल्कि समाज का सजग प्रहरी भी है. जिले के इन मेधावी छात्राओं के लिए इस पहले पायदान पर ही उनका जिस प्रकार से उत्साहवर्धन किया जा रहा है निश्चित ही यह छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
उमस भरी गरमी भी छात्र-छात्राओं के उत्साह के सामने थी फीकी : उमस भरी गरमी लोगों को परेशान कर रहा था. लेकिन सुदूरवर्ती गांवों से छात्र-छात्राओं का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. तेज धूप भी छात्र-छात्राओं के उत्साह को कम नहीं कर पा रहा था. टाउन हॉल परिसर के बरामदे पर स्थित स्टॉल पर छात्र-छात्रा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद हॉल में प्रवेश कर रहे थे. जिले के सुदूरवर्ती गांवों से आने वाले मेधाओं को सलाम करने के लिए जैसे ही डीएम, एसपी व जिला शिक्षा पदाधिकारी टाउन हॉल परिसर पहुंचे उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ उनका अभिवादन किया. डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने भी एक-एक कर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहना कर सम्मनित किया. साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. डीएम ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दी. साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ कर इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मार्ग प्रदर्शन किया. एसपी श्री पोरिका ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी आवश्यक बताया. स्काउट और गाइड के बच्चों को भी किया गया सम्मानित : प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 में एक बार फिर भारत स्काउट और गाइड अररिया के छात्र-छात्राओं ने भी अपने जलवा दिखाया. उनके चिरपरिचित शैली ने अतिथियों का मन मोह लिया.