सासाराम से फुआ-भतीजी मैदान में
भभुआ (कार्यालय) : सासाराम लोकसभा सीट से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के खिलाफ उनकी भतीजी मेधावी कीर्ति को अब बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेधावी पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पौत्री और सुरेश राम की बेटी हैं. वह 19 मार्च को यहां से नामांकन करेंगी.
यहां के पूर्व घोषित बसपा उम्मीदवार पंकज कुमार के चार दिन पहले जदयू में शामिल होने के बाद आनन-फानन में मंगलवार की दोपहर बसपा नेमेधावी कीर्ति को अपना उम्मीदवार घोषित किया.
बसपा के कैमूर जिलाध्यक्ष राम एकबाल राम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह मेधावी कीर्ति ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने और सासाराम से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी. इसके बाद मायावती ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए सासाराम से मेधावी कीर्ति को उम्मीदवार घोषित किया. मेधावी कीर्ति हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता सुरेश राम मोहनिया के विधायक रह चुके थे. मालूम हो कि सासाराम सीट से जदयू ने पूर्व आइएस अधिकारी केपी रमय्या और भाजपा ने पूर्व मंत्री छेदी पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है.