Advertisement
डीआइजी विकास वैभव के आवास में चोरी
दुस्साहस. आउट हाउस से चोरों ने बैग व सामान उड़ाये, शास्त्रीनगर पुलिस के उड़े होश पटना : शास्त्रीनगर थाने के समीप स्थित डीआइजी सह एआइजी (ट्रेनिंग) विकास वैभव के सरकारी बंगला के आउट हाउस में चोरों ने हाथ साफ किया और बैग व सामान अपने साथ ले गये. चोरों ने जिस समय घटना को अंजाम […]
दुस्साहस. आउट हाउस से चोरों ने बैग व सामान उड़ाये, शास्त्रीनगर पुलिस के उड़े होश
पटना : शास्त्रीनगर थाने के समीप स्थित डीआइजी सह एआइजी (ट्रेनिंग) विकास वैभव के सरकारी बंगला के आउट हाउस में चोरों ने हाथ साफ किया और बैग व सामान अपने साथ ले गये. चोरों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस समय बंगला में विकास वैभव अपने परिवार के साथ थे.
जबकि, आउट हाउस में कुक श्रवण साह व एक गार्ड सो रहे थे. इसी बीच मंगलवार की देर रात चोर बंगला की चारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और कुक श्रवण का बैग ले भागे. चोरों ने बैग में रखे सात हजार नकद निकाल लिया और बैग को बगल के ही एक पटना हाइकोर्ट के अधिकारी के अहाते में फेंक दिया.
खास बात यह है कि जिस जगह चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया, वहां गार्ड की पिस्टल भी पड़ी थी. लेकिन उसे हाथ नहीं लगाया. सुबह में चोरी की घटना की जानकारी मिली और फिर पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद बैग बरामद कर लिया गया. उस बैग में कपड़े थेे, लेकिन पांच हजार रुपये गायब थे.
डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी : विकास वैभव पटना के एसएसपी रह चुके हैं. उनकी डीआइजी में प्रोन्नति हो चुकी है. बताया जाता है कि बंगला का आउट हाउस कर्मचारियों के लिए होता है और उसी में घटना को अंजाम दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद शास्त्रीनगर पुलिस के होश उड़ गये और आनन-फानन में डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी और छानबीन करायी गयी.
दुकानदार का पिकअप वैन भी ले उड़े : वहीं दूसरी ओर, विकास वैभव के यहां घटना को अंजाम देने के बाद संभवत: उसी गिरोह ने कुछ दूरी पर स्थित शास्त्रीनगर गर्ल्स स्कूल देवी मंदिर के पास रहनेवाले दुकानदार धनंजय कुमार की उजले रंग की बोलेरो पिकअप वैन भी चुरा लिया.
हालांकि, यह दूसरे गिरोह भी कर सकता है. इस बिंदु पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि धनंजय कुमार ने अपनी गाड़ी को घर सह दुकान के बाहर लगा रखा था. साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा था. जिसमें चोरों द्वारा बोलेरो चोरी करने की तमाम घटना की तसवीर कैद हो गयी है. इस संबंध में शास्त्रीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है और पुलिस उक्त तसवीर के आधार पर चोरों को खोज रही है. शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement