Advertisement
यौनशोषण का मामला : निखिल दो दिनों के रिमांड पर
पटना : यौनशोषण के मामले में पटना पुलिस के हत्थे चढ़े निखिल प्रियदर्शी को दो दिनों के रिमांड पर लिया गया है. कोर्ट से मंजूरी मिल गयी है. अब पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जायेगी. पटना पुलिस और सीआइडी की टीम संयुक्त रूप से पूछताछ करेगी. नाबालिग के यौनशोषण मामले में घिरे निखिल से अन्य […]
पटना : यौनशोषण के मामले में पटना पुलिस के हत्थे चढ़े निखिल प्रियदर्शी को दो दिनों के रिमांड पर लिया गया है. कोर्ट से मंजूरी मिल गयी है. अब पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जायेगी. पटना पुलिस और सीआइडी की टीम संयुक्त रूप से पूछताछ करेगी. नाबालिग के यौनशोषण मामले में घिरे निखिल से अन्य आरोपों के बारे में भी पूछताछ होगी. यहां बता दें कि निखिल पर पटना के दो फ्लैट और अपने खुद के घर में बुलाकर नाबालिग का यौन शाेषण करने को आरोप है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ धोखा किया गया है. उसने प्रताड़ाना का भी आरोप लगाया है और इसमें निखिल और उसके पिता भाई समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
बेनकाब होंगे कई बड़े चेहरे : पीड़िता का आरोप है कि निखिल ने कुछ फूटेज बना लिये थे, इसके बाद उसी के आधार पर ब्लैकमेल करता था. उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे दूसरे के साथ भेजने की भी कोशिश की गयी थी. इन सब आरोपों के बारे में पटना पुलिस पूछताछ करेगी. उसके साथ कौन लोग शामिल थे, इसके बारे में भी निखिल को जवाब देना होगा. अगर निखिल ने मुंह खोला तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. सकते हैं. अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह से इस मामले को आगे बढ़ाती है.
ब्रजेश पांडेय की तलाश में पटना में दबिश
कांगेस के नेता ब्रजेश पांडेय की भी तलाश तेज हो गयी है. सीआइडी की एसआइटी उनकी तलाश कर रही है. सूत्रों कि मानें, तो पटना में कई जगह ब्रजेश की तलाश में दबिश पड़ी है.रुपसपुर उनके आवास पर भी पुलिस की टीम गयी थी. हालांकि ब्रजेश पांडेय पकड़े नहीं गये हैं और न ही उन्होंने सरेंडर किया है. यहां बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि निखिल और ब्रजेश में गहरे रिश्ते हैं, निखिल ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया था, आरोप है कि इस दौरान ब्रजेश ने भी छेड़छाड़ की थी, निखिल प्रियदर्शी ने ब्रजेश पांडेय के साथ तथा उसे दिल्ली भी भेजने की कोशिश की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement