Advertisement
स्टेट बैंक की 16 एटीएम से ही निकले 500 के नोट
पटना : स्टेट बैंक की 322 एटीएम में से केवल 16 एटीएम से ही शुक्रवार को लोगों को 500 रुपये के नोट मिले. अन्य बैंकों के भी कुछ ही एटीएम से सौ और पांच सौ के नोट निकल सके. कई लोग तो दो हजार के नोट का नाम सुनते ही आगे बढ़ जा रहे हैं. […]
पटना : स्टेट बैंक की 322 एटीएम में से केवल 16 एटीएम से ही शुक्रवार को लोगों को 500 रुपये के नोट मिले. अन्य बैंकों के भी कुछ ही एटीएम से सौ और पांच सौ के नोट निकल सके.
कई लोग तो दो हजार के नोट का नाम सुनते ही आगे बढ़ जा रहे हैं. बैंकों का कहना है कि नोटों की उपलब्धता के अनुसार एटीएम में रिफिलिंग की जा रही है. स्टेट बैंक के एजीएम (एटीएम परिचालन) आनंद विक्रम ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से शहर की अधिकतर एटीएम में 100 और 500 रुपये के नोट नहीं डाले जा सके. इसके लिए कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे सुधार होता जायेगा, एटीएम में छोटे नोट डाले जायेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 322 एटीएम में से 288 एटीएम से पैसे निकले.
खुदरे की समस्या बोरिंग रोड के एसबीआइ की श्रीकृष्णापुरी शाखा की एटीएम से पैसा निकालने आयी स्नेहा ने बताया कि दो हजार के नोट हाथ में आने के बाद भी परेशानी होती है. छोटी-मोटी खरीदारी पर दुकानदार खुदरा पैसे देने को तैयार नहीं होते. ऐसी ही स्थिति मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने आये सुमन ने बतायी. उन्होंने कहा कि चार एटीएम के चक्कर लगाने के बाद पांच सौ के नोट निकले.
बोरिंग रोड चौराहा के आसपास लगी 15 एटीएम में से एक ही एटीएम से 100 के नोट मिले, जबकि 10 एटीएम में सिर्फ दो हजार के नोट थे. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा की आठों एटीएम से सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकल रहे थे. वहीं, भारतीय महिला बैंक की एटीएम से सौ और दो हजार के नोट मिल रहे थे. आइडीबीआइ की एटीएम से सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकल रहे थे, जबकि यूनियन बैंक की एटीएम से सौ और दो हजार के नोट निकल रहे थे.
सेंट्रल बैंक एटीएम में थे सिर्फ 2000 के नोट
फ्रेजर रोड चौक पर लगी सेंट्रल बैंक की एटीएम से दो हजार के नोट ही लोगों के हाथ आ सके. अशोक राजपथ में 10 एटीएम में से सात एटीएम खुली थीं. इंजीनियरिंग कॉलेज के पास इलाहाबाद बैंक की एटीएम से सौ, पांच सौ और 2000 के नोट लोगों को मिल रहे थे. पटना काॅलेज के पास लगी एटीएम में 500 के नोट निकले. एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक की कई एटीएम से सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट ही निकल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement