बक्सर/नावानगर. सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव स्थित एक घर में नौ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस कर एक छात्र समेत दो को जख्मी कर छह लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए नावानगर पीएचसी में भरती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार तेलियाडीह गांव स्थित वीरेंद्र सिंह के घर के लोग शनिवार की अहले सुबह कुछ काम से बाहर निकले थे. घर में राजेंद्र सिंह और नवम वर्ग की छात्र निशू कुमारी थी. परिजनों ने बताया कि सुबह चार से पांच बजे के बीच नौ की संख्या में हथिया बंद लोग घर में घुस आये और लूटपाट करने लगे. इसका विरोध करने पर हथियार बंद लोगों ने घातक हथियार से मार कर गृहस्वामी के भाई राजेंद्र सिंह और पुत्री निशू कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गृहस्वामी का कहना है कि वाहन खरीदने के लिए घर में रखे पांच लाख नगद और एक लाख रुपये मूल्य का आभूषण लूट कर फरार हो गये. इस सिलसिले में गृहस्वामी के बयान पर पुलिस ने दावथ थाना क्षेत्र के परमडीह गांव के छह और तेलियाडीह गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने परमडीह गांव के संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, गिरफ्तार संजय यादव के बयान पर पुलिस ने ददन सिंह, पिंटू सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संजय यादव का कहना है कि उनकी बहन निर्मला देवी की शादी तेलियाडीह गांव में हुई है. घर से पिछले दिनों मोटी रकम की चोरी कर ली गयी थी. चोरी का आरोप जख्मी के परिवार पर लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम