गोपालगंज. दर-दर भटकने के बाद पीड़ित पिता ने पुत्र की हत्या के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. न्यायालय की फटकार के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चलें कि कुचायकोट थाने के खजुरी पूरब टोला गांव के भरोसा भगत का पुत्र दिलीप कुमार भगत कमांडर गाड़ी खरीदी थी. उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पुत्र को बोलेरो खरीदने के लिए उसकी कमांडर गाड़ी बेचवा दी. 10 अगस्त, 2012 को गांव के योगेंद्र शर्मा तथा पांच अन्य ने उसके पुत्र दिलीप भगत को बुला कर मांझागढ थाने के जाफर टोला ले गये. उसके पुत्र ने बेची गयी गाड़ी के दो लाख 30 हजार रुपये और घर से 16 हजार रुपये यानी कुल दो लाख 46 हजार रुपये लेकर बोलेरो खरीदने के लिए गया. शाम को सभी लोग घर लौट गये, जबकि दिलीप नहीं लौटा. जब वह पूछने गया तो बताया गया कि वह कही काम के लिए गया है. अगले दिन पता चला कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जाफर टोले के समीप नहर पर उसका शव फेंका गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दे दिया. लेकिन प्राथमिकी के नाम पर टाल-मटोल करने लगे. वह जनता दरबार से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों तक फरियाद लगायी, लेकिन न्याय नहीं मिला तो थक हार कर वह न्यायालय की शरण में गया. न्यायालय के आदेश पर योगेंद्र शर्मा सहित पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
दो साल बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज. दर-दर भटकने के बाद पीड़ित पिता ने पुत्र की हत्या के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. न्यायालय की फटकार के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चलें कि कुचायकोट थाने के खजुरी पूरब टोला गांव के भरोसा भगत का पुत्र दिलीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement