पटना : बिहार सरकार ने 160 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का आज तबादला कर दिया है. गृह विभाग द्वारा आज जारी एक अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 160 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है.
पटना नगर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात मनोज कुमार तिवारी का तबादला लखीसराय जिला के अपर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस उपाधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी का तबदाला पटना नगर अपर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है. मुजफ्फरपुर जिला में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राशिद जमा का स्थानांतरण पटना के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है.
पटना में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार सिन्हा का तबादला मुजफ्फरपुर जिला के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. मसौढी अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात शीला ईरानी का तबादला नवादा जिला के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है.