पटना: नालंदा के संतोष कुमार भारती का चयन ग्रामीण विकास विभाग के लिए 2007 में हुआ था. उसे नियुक्ति पत्र भी मिला, पर अब तक नौकरी नहीं मिली है. सोमवार को संतोष मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा. उसकी शिकायत पर विभागीय मंत्री ने सचिवालय स्थित कार्यालय में संपर्क करने का सुझाव दिया. सचिवालय सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित वरुण पांडेय ने कहा कि 2010 में ही परीक्षा पास किये हैं. पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर नियुक्ति नहीं की जा रहा है. हमारे जैसे एक हजार से अधिक युवक नियुक्ति की आशा में भटक रहे हैं. सिंचाई विभाग में मैट के पद पर कार्य कर रहे शिवदयाल ने कहा कि उसे साल में सिर्फ तीन माह काम मिलता है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने उसे कहा, अब अगस्त में काम मिलेगा.
गरीब हैं, कर्ज कैसे लौटायें
भभुआ के बेचन बिंद के लिए पीएनबी से कर्ज लेना समस्या बन गया है. उसने मुख्यमंत्री से बैंक कर्ज माफ कराने की मिन्नत करने लगा. कहा, गरीब हैं, कर्ज कैसे लौटायेंगे. मंदिर-मसजिद के चारों ओर नाले के पानी की समस्या दूर करने के लिए न्यू मार्केट के मो अरमान पहुंचे. उन्होंने कहा, मेयर अफजल इमाम व विधायक नौशाद आलम को कई बार कहा, पर आज तक काम नहीं हुआ. पटना स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर व मसजिद के चारों ओर गंदा पानी बह रहा है. एक चैंबर बना देने से इस समस्या का समाधान हो जायेगा.
25 के बदले 20 किलो अनाज
वैशाली जिले के चेचर कुतुबपुर निवासी राधेश्याम भगत का आरोप था कि उसका डीलर 25 किलो के नाम पर सिर्फ 20 किलो अनाज देता है. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. राधेश्याम खुश था क्योंकि कम तौलने वाले डीलर की दुकान का लाइसेंस अब रद्द होगा. फरियादी मधुसूदन महतो ने कहा, 1993 में ही शेखपुरा जिले के घाट कुशुंबा में प्रखंड की घोषणा की गयी. अब तक कोई बीडीओ या सीओ नहीं पहुंचा है. 50 रुपये खर्च कर शेखपुरा आना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी को इ-किसान भवन में प्रखंड कार्यालय काम करना शुरू कर देगा.
बस कंडक्टर ने की बदतमीजी : जेपी सम्मान सेनानी से सम्मानित सीतामढ़ी जिले के सौरा निवासी रणवीर कुमार के साथ राज्य परिवहन निगम की बस में कंडक्टर ने बदतमीजी की. गृह विभाग द्वारा दिया गया पास दिखाने पर कहा, इसे हम नहीं मानते. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी रवींद्र कुमार ने मामले की जानकारी ली. उधर, परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि फिलहाल राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. प्रावधान करने के लिए विमर्श किया जा रहा है. अरवल के कुबरी गांव की अर्चना कुमारी गांव में साढ़े तीन किमी सड़क बनाने की मांग को लेकर पहुंची. विभागीय सचिव बी राजेंदर ने अरवल के कार्यपालक अभियंता को इसके लिए दूरभाष पर निर्देश दिया. नालंदा के खुदागंज के मैदी गांव के विकलांग सरयुग रविदास ने कहा कि उनके पड़ोसी मिथिलेश यादव ने उसका घर और शौचालय तोड़ दिया. अब उसके पास रहने को घर नहीं है. सुपौल जिले के निर्मली निवासी विकलांग शंकर साह ने भी इंदिरा आवास व रोजगार के लिए कर्ज की मांग की. गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त आधा दर्जन युवक पर्यटन विभाग से रोजगार की मांग को लेकर पहुंचे.
दो साल बाद भी नहीं मिली राशि: सीतामढ़ी के परिहार की पंचायत समिति के सुनील पासवान का साढ़े सात लाख और संजय सिंह का मनरेगा में खर्च साढ़े छह लाख रुपये दो साल से बकाया है. इन्होंने 500 फीट रोड की सोलिंग और आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया है. ग्रामीण विकास मंत्री ने इन्हें मार्च से पहले राशि भुगतान का आश्वासन दिया है.
अब तक नहीं पहुंची बिजली : पटना जिले के दनियावां के काजीबिगहा गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सरकार ने आदेश दे दिया है, लेकिन ट्रेजरी पैसा नहीं दे रही है. गांव में बीपीएल के 16 परिवारों को बिजली तो दी जा रही है, लेकिन बाकी 150 परिवार वंचित हैं. शिशुपाल कुमार की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग व पटना डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने जहां ट्रेजरी को पैसा निर्गत करने को कहा, वहीं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने फतुहा के इंजीनियर को गांव में जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया.