पटना: दीघा, राजीव नगर सहित आसपास के लोगों के लिए खुशखबरी है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए इंडेन ने दीघा में एक नयी गैस एजेंसी खोलने का निर्णय लिया है.
नयी गैस एजेंसी के लिए काम शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में कुरजी स्थित मगध इंटरप्राइजेज व पाटलिपुत्र, अल्पना मार्केट स्थित अखंड ज्योति एजेंसी से इन क्षेत्रों में सप्लाइ होती है. मगध व अखंड ज्योति के ग्राहकों को इस एजेंसी से जोड़ा जायेगा. सप्लाइ में आ रही परेशानियों को देखते हुए नयी गैस एजेंसी खोली जा रही है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में नयी गैस एजेंसी से हमें काफी सुविधा होगी. समय पर गैस सप्लाइ मिल सकेगी.
मगध इंटरप्राइजेज बंद होने से हुई थी परेशानी : अनियमितता के आरोप में कुरजी स्थित मगध इंटरप्राइजेज पर इंडेन ने जुर्माना लगाने के साथ गैस एजेंसी महीने भर के लिए बंद कर दी थी. इसके बाद इस एरिया के लोगों को काफी परेशानी हुई थी. घंटों लाइन में लग कर गैस लेना पड़ रहा था. इन ग्राहकों को वैशाली गैस एजेंसी, देवंती, अखंड ज्योति व ओम साईं गैस एजेंसी से सप्लाइ दी गयी थी. सूत्रों की मानें, तो मगध इंटरप्राइजेज को बंद किये जाने के बाद हुई परेशानियों को देखते हुए ही इस एरिया में गैस एजेंसी खोली जा रही है. पटना शहर में इंडेन की 35 गैस एजेंसी हैं. इसके बाद इसकी संख्या बढ़ जायेगी.