पटना: एक्जिबिशन रोड में चिरैयाटांड़ पुल के पास राजा मार्केट व आसपास की दुकानों की जांच के लिए पहुंची वाणिज्यकर विभाग की टीम पर बुधवार को सैकड़ों लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमला होते ही साथ गये दो सेक्शन पुलिस जवान भाग गये.
पीछे से आ रहे वाणिज्यकर के दूसरे अधिकारी भी जान बचा कर भागे. हमले में तीन प्रशिक्षु वाणिज्यकर अधिकारी अनिल कुमार, संतोष कुमार व दिनेश कुमार पाठक घायल हो गये. अनिल कुमार के सिर पर ईंट से प्रहार किया गया, जिससे उन्हें गहरी चोट लगी. अधिकारियों की बोलेरो व जिप्सी को पथराव और लाठी-डंडे से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बोलेरो में अधिकारियों का रखा बैग भी लेकर हमलावर भाग गये. इस संबंध में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घायल अनिल को महावीर आरोग्य अस्पताल लाया गया, जहां गांधी मैदान के थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने उनका बयान लिया. दूसरी ओर, वाणिज्य कर विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने चिरैयाटांड़ पुल के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने तुरंत जाम हटा कर यातायात सामान्य कर दिया. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि हमलावरों को चिह्न्ति कर पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है.
चालक ने उस गाड़ी में घटना होने से किया इनकार : जिस गाड़ी को लोगों ने क्षतिग्रस्त किया था, उसके चालक रिंकू कुमार ने उस गाड़ी में घटना होने से ही इनकार कर दिया.
आशंका है कि वह गाड़ी प्राइवेट थी और भाड़े पर गाड़ी चलाने के कारण वह इनकार कर रहा था.
दुकानदारों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी : घटना के बाद पुलिस ने दो दिनों के अंदर चेकिंग के दौरान जिन दुकानदारों पर कार्रवाई दुई है, उनकी लिस्ट मांगी है. इससे पुलिस दुकानों की जानकारी लेगी और घटना में शामिल लोगों को चिह्न्ति करेगी.
सुनियोजित साजिश के तहत दिया गया घटना को अंजाम : वाणिज्यकर अधिकारियों की मानें, तो यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी. हमला करने के लिए पहले से ही व्यवस्था कर ली गयी थी. क्योंकि, जैसे ही वे पहुंचे, सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया.
गाड़ी रुकते ही हुआ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बोलेरो गाड़ी से तीनों अधिकारी व चालक रिंकू कुमार दोपहर करीब तीन बजे राजा मार्केट के पीछेवाले रास्ते के पास (पालिका होटल के सामने) पहुंचे. उनके साथ पुलिस बल और वाणिज्यकर विभाग की आधा दर्जन टीमें अलग-अलग वाहनों में सवार थीं. जैसे ही गाड़ी रुकी, लाठी-डंडे से लैस सैकड़ों लोगों ने बोलेरो को घेर लिया. भीड़ से यह भी आवाज आयी कि यहीं पिछले दिनों की चेकिंग में शामिल थे. इसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने गेट खोल कर तीनों अधिकारियों को बाहर खींच लिया और पिटाई शुरू कर दी. संतोष कुमार और दिनेश कुमार पाठक किसी तरह जान बचा कर भागे. अनिल को उन लोगों ने पकड़ लिया और सिर पर ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया. उनके साथ रही पुलिस भी भाग गयी. उपद्रवियों ने अनिल कुमार का बैग भी गायब कर दिया. बैग में उनका जैकेट, चश्मा, विभाग का मेमो और 36 प्रशिक्षु वाणिज्यकर अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट थे. जानकारी मिलते ही कोतवाली व गांधी मैदान के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे, तब तक हमलावर वहां से निकल गये. घटना के बाद चिरैयाटांड़ व पालिका होटल से सटी तमाम दुकानें बंद हो गयीं.
दो दिनों से चेकिंग
राजा मार्केट व उसके आसपास अनिल कुमार व उनके सहयोगी दो दिनों से चेकिंग कर रहे हैं. इस दौरान कई दुकानों में गड़बड़ियां पकड़ी गयी हैं और उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को तीसरे दिन चेकिंग के लिए वाणिज्य कर विभाग की टीम वहां पहुंची थी.
अधिकारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद वाणिज्यकर अधिकारियों के बीच रोष है. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि जब भी टीम छापेमारी के लिए जाती है, तो उन्हें मुकम्मल सुरक्षा नहीं दी जाती है. इसके अलावा एक ही जगह पर लगातार टीम को भेजा जाता है, जिसके कारण हमेशा ही अप्रिय घटना की आशंका रहती है. इस तरह काम करना काफी मुश्किल है.