पटना: इंडियन मुजाहिदीन(आइएम) के प्रमुख आतंकी यासीन भटकल को पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले में पूछताछ के लिए पटना लाया जायेगा. नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी(एनआइए) पटना, दिल्ली व अन्य सीरियल बम धमाकों की जांच कर रही है.
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उसके अनुरोध पर भटकल व असदुल्ला अख्तर की पुलिस हिरासत अवधि 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी. दिल्ली में अवैध हथियारों की एक फैक्टरी लगाने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में भटकल व अख्तर की रिमांड अवधि बढ़ायी गयी है. भटकल के खिलाफ 22 नवंबर, 2011 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने दोनों की रिमांड अवधि बढ़ाने का आदेश दिया. कोर्ट में विशेष शाखा ने कहा कि फरार आरोपित तहसीन अख्तर के ठिकानों की निशानदेही के लिए भटकल को रांची व दरभंगा ले जाना है, जबकि असदुल्ला को एक अन्य आरोपित वकास के ठिकानों का पता लगाने के लिए मंगलूर व गोवा ले जाना है. दोनों दिल्ली व अन्य राज्यों की आतंकी वारदातों में वांछित हैं. पुलिस ने उन्हें संबंधित राज्यों में ले जाने की बात कही, ताकि हथियारों, गोला-बारूदों और विस्फोटकों के स्नेत का पता लगाया जा सके. पुलिस ने कहा कि उन्हें आतंकियों के फोन के कॉल रेकॉर्ड का इंतजार है.