मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव में एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बीती रात छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोनबरसा गांव में छापामारी कर नक्सली भीम टुरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टुरी की कई नक्सली वारदातों में संलिप्तता रही है.