Advertisement
मेले में लगेगी चलंत प्रदर्शनी
छपरा (सदर). आगामी 15 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलनेवाले ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र मेले के दौरान चलंत प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी, जो सोनपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित करेगी. वहीं, मेले में सुरक्षा के मद्देनजर 18 थाने खोले जायेंगे, जहां पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज होगी. इनसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों […]
छपरा (सदर). आगामी 15 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलनेवाले ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र मेले के दौरान चलंत प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी, जो सोनपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित करेगी. वहीं, मेले में सुरक्षा के मद्देनजर 18 थाने खोले जायेंगे, जहां पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज होगी. इनसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. मेले में इस बार सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. मेले को भव्य रूप देने के लिए नौका दौड़, घुड़दौड़, हाथी दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को एसपी वरुण कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों के साथ मेले की तैयारी को लेकर बैठक में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मेले को पर्यटन विभाग के द्वारा भी विशेष लुक देने की तैयारी की जा रही है. डीएम ने मेले में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए डीटीओ श्याम किशोर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है. इसमें कई पदाधिकारी रहेंगे. वहीं डीडीसी रमण कुमार को मेले में प्रदर्शनी, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी दी गयी है. मेले के दौरान पुरुष व महिला के स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement