19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ छात्रों का उत्पात

पटना: आइटीआइ परीक्षा को रद्द करने के निर्णय को बदल कर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करने की मांग पर आइटीआइ छात्रों ने जम कर हंगामा किया. आर ब्लॉक पर हंगामा करने के बाद छात्रों का जत्था जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौक पर पहुंचा और टायर जला कर सड़क जाम कर दी. छात्रों […]

पटना: आइटीआइ परीक्षा को रद्द करने के निर्णय को बदल कर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करने की मांग पर आइटीआइ छात्रों ने जम कर हंगामा किया. आर ब्लॉक पर हंगामा करने के बाद छात्रों का जत्था जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौक पर पहुंचा और टायर जला कर सड़क जाम कर दी. छात्रों ने जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर व डाकबंगला चौराहे पर राहगीरों से बदतमीजी भी की. सड़क जाम की जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी, कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार वज्रवाहन व

अतिरिक्त पुलिस बल के साथ डाकबंगला चौक पर पहुंचे और माइक से छात्रों को जाम खत्म करने व शांति से अपनी मांगों को रखने का प्रस्ताव दिया, लेकिन छात्र और हंगामा करने लगे और डाकबंगला चौक की पुलिस चौकी को घेर लिया. अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया. लाठीचार्ज होते ही छात्र भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में ले लिया है. इन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में सड़क जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व हंगामा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि सभी छात्रों को जेल भेजा जायेगा.

क्या थी मांग

1. अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा -2013 को रद्द करने का निर्णय वापस हो

2. परीक्षाफल का शीघ्र प्रकाशन

3. श्रम विभाग के प्रधान सचिव बरखास्त हों

जाम से परेशान हुए लोग
आइटीआइ छात्रों के हंगामा व प्रदर्शन के कारण जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड, बुद्ध मार्ग, एक्जीबिशन रोड, न्यू डाकबंगला रोड में यातायात व्यवस्था गड़बड़ हो गयी. आर ब्लॉक पर प्रदर्शन करने के दौरान सुरक्षा कारणों से गेट को बंद कर दिया गया. इससे बुद्ध मार्ग में जीपीओ से लेकर तारा मंडल तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मीठापुर आरओबी से बुद्ध मार्ग उतरनेवाली गाड़ियों को भी पुल पर रुकना पड़ा. हालांकि, तुरंत ही अदालतगंज मार्ग को वनवे कर दिया गया. वीरचंद पटेल पथ के भाजपा कार्यालय से आनेवाले वाहनों को अदालतगंज मार्ग में आने दिया गया, लेकिन बुद्ध मार्ग से अदालतगंज मार्ग की ओर जाने से वाहनों को रोक दिया गया . वहीं, डाकबंगला चौक पर आगजनी कर सड़क जाम करने के बाद फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. वाहनों के डाकबंगला चौक से आगे नहीं बढ़ने के कारण इसका असर एक्जीबिशन रोड पर पड़ा और वहां भी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. पुलिस ने तारा मंडल से डाकबंगला चौक की ओर आनेवाले वाहनों को कोतवाली थाने के सामने व पीछे के रास्ते से फ्रेजर रोड व गांधी मैदान की ओर निकाला.

मुख्यमंत्री को देने गये थे ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए छात्र आर ब्लॉक चौराहा पर एकत्र हुए थे. बिहार राज्य आइटीआइ छात्र संघ के महासचिव राजीव रंजन वर्मा ने बताया है कि हमने एनसीवीटी के कोर्स से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अंतिम परीक्षा जीइटी, न्यू दिल्ली के मापदंडों के आधार पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 जुलाई से 31 जुलाई तक होनी थी. विभाग द्वारा प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल की नियुक्ति की गयी. इन्हीं पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन खैरियत प्रतिवेदन भी समर्पित किया जाता रहा, जिसमें कोई विपरीत टिप्पणी नहीं है, परंतु प्रधान सचिव द्वारा 50 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेलते हुए 29,30 व 31 जुलाई को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया. वर्मा ने बताया है कि यह डीजीइटी के मापदंडों का उल्लंघन है.

सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से होगी हंगामा करने वाले छात्रों की पहचान
पुलिस ने हंगामे को काफी गंभीरता से लिया है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की मदद ली जायेगी और हंगामा करनेवाले छात्रों की पहचान की जायेगी. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी की जायेगी.

पहले भी हंगामा करने वालों पर पुलिस कर चुकी है प्राथमिकी
हाल में ही डाकबंगला चौक पर हंगामा व सड़क जाम करने वाले ग्राम कचहरी सचिव संघ के आधा दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा गया था. इसमें कई अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

-गिरफ्तार छात्रों की सूची
रंजन कुमार (खगौल, पटना), अमित कुमार (दनियावां,पटना), श्रीकांत (दनियावां,नालंदा), राहुल (रूपसपुर,पटना), विवेक कुमार (नगर थाना, भोजपुर), पंकज कुमार (हरनौत, नालंदा) एवं अरुण कुमार (दीघा, पटना)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें