8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: बाबा दर्शन के लिए हवाई सेवा 28 से

पटना : देवघर बाबा धाम के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से शुरू होगी. पर्यटन विभाग, जेटीडीसी और चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर शुरू हुई विमान सेवा के लिए 36 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करायी है. विमान सेवा के जरिये 31 जुलाई तक रोज नौ-नौ भक्त देवघर में बाबा दर्शन के बाद वापस लौटेंगे. विमान […]

पटना : देवघर बाबा धाम के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से शुरू होगी. पर्यटन विभाग, जेटीडीसी और चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर शुरू हुई विमान सेवा के लिए 36 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करायी है. विमान सेवा के जरिये 31 जुलाई तक रोज नौ-नौ भक्त देवघर में बाबा दर्शन के बाद वापस लौटेंगे. विमान सेवा आगे जारी रहेगी या नहीं, यह श्रद्धालुओं द्वारा भविष्य में करायी जाने वाली बुकिंग पर निर्भर करेगा. विमान सेवा जारी रखने के लिए न्यूनतम 27 टिकटों की बुकिंग होनी आवश्यक है. 31 जुलाई तक यदि बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 27 हो गयी, तो विमान सेवा आगे भी जारी रहेगी.

बिना मशक्कत दर्शन के 15 हजार
हवाई जहाज से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करने में किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. भारी भीड़ के बावजूद वे आराम से वीआइपी दर्शन कर वापस लौट जायेंगे. सुबह नौ बजे रांची एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को लेकर विमान उड़ेगा. देवघर एयरपोर्ट से भक्तों को होटल तक कार से ले जाया जायेगा. होटल में फ्रेश होने के बाद श्रद्धालुओं को पूजा किट उपलब्ध कराया जायेगा. होटल से उनको गाड़ी के जरिये बाबा मंदिर ले जाया जायेगा. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को वीआइपी दर्शन कराया जायेगा. वापसी में अगर किसी कारणवश विमान नहीं उड़ सका, तो श्रद्धालुओं को ठहराने और भोजन की पूरी व्यवस्था आयोजकों द्वारा नि:शुल्क की जायेगी.

घास और कंकड़ पर भी लैंड कर सकता है विमान
देवघर में श्रद्धालुओं को वीआइपी दर्शन कराने के लिए सिसना कंपनी के विमान को भाड़े पर लिया गया है. ग्रैंड केरावैन नाम का विमान श्रद्धालुओं को बाबा दर्शन करायेगा. ग्रैंड केरावैन में पायलट क्रू समेत कुल 14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. विमान को उड़ने के लिए केवल 1500 फीट का ही रन-वे चाहिये. यह विमान घास, धूल के अलावा कंकड़ पर भी लैंड कर सकता है.

चार दिनों के लिए दिये जा रहे हैं 4.26 लाख रुपये
सिसना ग्रैंड केरावैन को चार दिनों में आठ बार रांची से देवघर उड़ान के लिए भाड़े पर लिया गया है. इन चार दिनों के लिए कंपनी को 4.26 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. 15 हजार रुपये प्रति टिकट की दर से 36 यात्रियों की बुकिंग से 5.40 लाख रुपये की आमदनी हुई है. बचे 1.14 लाख रुपये में श्रद्धालुओं को देवघर में ठहराने, उनको दर्शन कराने और खिलाने-पिलाने का खर्च दिया जायेगा.

बाबाधाम में बम-बम की गूंज
देवघर: श्रावणी मेले के तीसरे दिन शाम पांच बजे तक द्वादश ज्योतिर्लिग पर 59 हजार 620 कांवरियों ने जलाभिषेक किया. गुरुवार को भी कंप्यूटराइज टाइम स्लॉट बैंड सिस्टम फेल रहा.

मैनुअल तरीके से टाइम स्लॉट दिया गया. संवादहीनता की वजह से कांवरिये टाइम स्लॉट बैंड लेने के बाद जलाभिषेक के लिए इधर-उधर भटकते रहे. सुबह करीब सात बजे तक कांवरियों की लंबी कतार नेहरू पार्क के दो व तीन नंबर गेट में प्रवेश के लिए लगी रही. शिवगंगा तट से कांवरियों को बल प्रयोग कर हटाया गया. शिवगंगा तट स्थित पुस्तकालय के समीप बैरियर लगा कर आम कांवरियों के आवागमन पर रोक लगा दिया. नेहरू पार्क के गेट नंबर एक में शीघ्रदर्शनम व वीआइपी कार्डधारियों को प्रवेश कराया गया.

पहाड़ी बाबा का भव्य श्रृंगार
रांची: सावन के तीसरे दिन गुरुवार को हजारों शिव भक्तों ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया. भक्तों ने जल व दूध से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस मौके पर श्री शिव भक्त मंडल की ओर से रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार किया गया. गुरुवार को कमल फूल की माला से सजे बाबा का आकर्षण देखने योग्य था. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि बाबा का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर भक्तों ने बम भोले के जयकारे भी लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें