पटना: गैस सब्सिडी के पैसे के ट्रांसफर के लिए भले ही सरकार ने आधार कार्ड या बैंक एकाउंट को विकल्प बना दिया हो, लेकिन इसमें अड़चन आ रही है. आधार कार्ड वालों का बैंक एकाउंट से लिंक अप (सिडिंग) हो रहा है. लेकिन, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका लिंक अप नहीं हो रहा है. बैंक अधिकारियों का कहना है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे फॉर्म में 17 अंकोंवाला एलपीजी आइडी की जानकारी दे रहे हैं. लेकिन, इसे बैंक एकाउंट से लिंक अप नहीं किया जा सकता है. इसके लिए बैंक के सॉफ्टवेयर में कोई विकल्प ही नहीं है.
बैंक नहीं दे रहे रिसीविंग
यही नहीं, जो ग्राहक फॉर्म को बैंक में जमा कर रहे हैं, उन लोगों को बैंक द्वारा रिसीविंग (एक्नॉलेजमेंट स्लिप) नहीं दिया जा रहा है. नतीजा यह हो रहा है कि लोग बैंक कर्मियों से उलझ भी रहे हैं. कुछ बैंक लोगों को लौटा भी रहे हैं. इस कारण लोग अनावश्यक परेशान हो रहे हैं. एजेंसी में लोग फॉर्म आसानी से जमा कर रहे हैं. लेकिन, बैंकों में ही लोगों को परेशानी हो रही है.
मैसेज से दे रहे जानकारी
गैस उपभोक्ताओं का 17 अंकों का एलपीजी आइडी नंबर क्या है, इसकी जानकारी लोगों को मैसेज के माध्यम से दी जा रही है. साथ ही यह भी बतायाजा रहा है कि उनके कैश मेमो में भी यह नंबर है.