9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त क्रांति दिवस पर याद किये अमर शहीद

कांग्रेस व रालोसपा ने दी श्रद्धांजलि पटना : अगस्त क्रांति दिवस पर शनिवार को शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार विधानसभा के सामने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन किया गया, तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन […]

कांग्रेस व रालोसपा ने दी श्रद्धांजलि

पटना : अगस्त क्रांति दिवस पर शनिवार को शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार विधानसभा के सामने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन किया गया, तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने अमर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहले कांग्रेस सेवादल के जवानों ने अमर शहीदों को सलामी दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों को कांग्रेस की नीतियों और आदर्शो के अनुरूप सांप्रदायिक सद्भाव के लिए नि:स्वार्थ भावना से काम करने का संकल्प दिलाया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष चंदन बागची, विश्वमोहन शर्मा, संजय सिन्हा, प्रेम चंद्र मिश्र, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश पांडेय, कौकब कादरी, राजकुमार राजन, मनोज कुमार सिंह, रामचंद्र भारती, हरखू झा आदि मौजूद थे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने अगस्त क्रांति के अमर शहीदों के कहानी को चरितार्थ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में इन शहीदों जीवनी पढ़ाई जानी चाहिए थी. सभी शहीदों के गांवों का नाम उनके नाम पर होना चाहिए था.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक ललन पासवान, विजय बहादुर, तारिणी प्रसाद सिंह, विज्ञान स्वरूप सिंह, राजीव रंजन टुटुल, उमेश निषाद, अनिल यादव, नरेश महतो, प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, अभिजीत कुमार मिंटू, अभय वर्मा, विक्रम कुमार तिवारी, यशोदा कुशवाहा, बंटी सिंह, महेंद्र पासवान, दीनानाथ ठाकुर, सहरेयार अंसारी आदि शामिल हुए. जेपी आंदोलनकारी संघर्ष मोरचा ने सप्त मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं दूसरी ओर शहीद स्मारक पर पहुंच कर पार्टी के लोगों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सभा का आयोजन किया गया, इसमें आजादी में सहयोग देनेवाले नेताओं को याद किया गया. संपूर्ण क्रांति की ओर से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें