गया : चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव में शुक्रवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी व बेटे सहित सास को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को आसपास के लोगों के सहयोग से मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलना गांव के जयराम साव की पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी रामौवती देवी के रचायी थी. कुछ दिनों के बाद दूसरी पत्नी रामौवती देवी अपने हिस्से की मांग करने लगी. लेकिन, जयराम साव ने हिस्सा देने से इन्कार कर दिया. रामौवती देवी ने कहा कि हिस्से की मांग की, तो पति जयराम साव, वीरेंद्र साव, योगेंद्र साव, शिवरतन साव, छोटू साव व धर्मवीर साव ने मिल कर उसे, उसकी मां व बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में मगध मेडिकल थाने के दारोगा अमरनाथ सिंह ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पीड़िता का फर्द बयान लिया गया है.