8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकटपुर में चोर के संदेह में दो छात्रों को पीट-पीट कर मार डाला

खुसरूपुर: खुसरूपुर के मीरनगर के दो छात्रों को बगल के गांव बैकटपुर के लोगों ने चोर बता कर इतनी पिटाई की कि उनकी मौत हो गयी. दोनों 10वीं के छात्र थे. इस मामले में मृत छात्रों में से एक के पिता के बयान पर पुलिस ने 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने […]

खुसरूपुर: खुसरूपुर के मीरनगर के दो छात्रों को बगल के गांव बैकटपुर के लोगों ने चोर बता कर इतनी पिटाई की कि उनकी मौत हो गयी. दोनों 10वीं के छात्र थे. इस मामले में मृत छात्रों में से एक के पिता के बयान पर पुलिस ने 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना मंगलवार की सुबह करीब छह बजे की है. मीर नगर निवासी विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार (17 वर्ष) और सागर पासवान का पुत्र गोलू कुमार (17 वर्ष) दोनों बैकटपुर गांव में एक जगह खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे. वहीं पर बैकटपुर के अनिल यादव का ट्रैक्टर भी खड़ा था. ग्रामीणों को शक हुआ कि दोनों चोर हैं, क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही अनिल यादव के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हुई थी. इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गये. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधमरा हालत में बैकटपुर टाटा स्टील के पास सड़क के किनारे बेहोशी हालत में फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अंबिका राम ने दोनों युवकों को फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया. यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों की अंत्येष्टि कर दी गयी.

बताया जाता है कि जिस अनिल यादव के ट्रैक्टर के पास इन दोनों छात्रों की पिटाई की गयी, उसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के लोगों ने चोर को पकड़ा है. इसके बाद यहां पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने देर शाम अनिल यादव व मुन्नीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है.

मैट्रिक के परीक्षार्थी थे गोलू व छोटू

मृतक गोलू व छोटू मैट्रिक के परीक्षार्थी थे. दोनों ने इसी वर्ष खुसरूपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसके नतीजे आने बाकी हैं. छोटू के पिता विश्वनाथ पासवान भागलपुर जिले के सजौर थाने में हवलदार के पद पर तैनात हैं. वहीं, गोलू के पिता सागर पासवान मजदूरी का काम करके अपना जीवनयापन करते हैं. दोनों ने बताया कि मेरे पुत्र चोर नहीं थे, उन्हें एक साजिश के तहत मारा गया है. दोनों प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें