19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : तिलक की खरीदारी करने गये युवक की हादसे में मौत

बांका : कटोरिया बाजार के बांका रोड में खुशी रेस्टोरेंट के निकट सोमवार की शाम बोरिंग गाड़ी से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूइया थाने के सिताने निवासी केंटा राउत के बेटे जामुन यादव रूप में हुई है. कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने धक्का मारने वाले बोरिंग गाड़ी को […]

बांका : कटोरिया बाजार के बांका रोड में खुशी रेस्टोरेंट के निकट सोमवार की शाम बोरिंग गाड़ी से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूइया थाने के सिताने निवासी केंटा राउत के बेटे जामुन यादव रूप में हुई है.

कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने धक्का मारने वाले बोरिंग गाड़ी को खदेड़ कर जब्त कर लिया. चालक जनार्दन तांती ग्राम बधनी थाना सरावां (देवघर) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार (19 मार्च) की रात्रि जामुन का तिलक होना था. घर पर मेहमान आनेवाले थे. जरूरी सामान की खरीदारी के लिए वह बाइक से कटोरिया बाजार आया था. बांका रोड में बोरिंग गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.

जामुन यादव पक्की सड़क पर ही गिर कर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाने के सअनि लालकांत मिश्र व सुरेश पंडित भी दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे. डाॅ नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचते ही डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें