पटना : लोकसभा चुनावों के दौरान अभी तक तीन करोड़ 65 लाख 91 हजार नौ रुपये नकद बरामद किये गये है. इस दौरान करीब चार करोड़ 74 लाख 56 हजार 676 रुपये मूल्य के गैर कानूनी सामग्रियों की जब्ती की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक निर्वाचन,व्यय पी के दास के साथ रविवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसकी जानकारी दी गयी.
पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि राज्य की सभी 40 संसदीय क्षेत्रों के लिए निर्वाचन व्यय को लेकर 764 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 798 स्टैटिकल टीम और 11738 ग्रामीण स्तरीय निगरानी टीमों का गठन किया गया है. हर स्तर पर चुनावी खर्च को ध्यान रखा जा रहा है. श्री लक्ष्मणन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत रविवार को तीन अवैध हथिायार व 21 कारतूस जब्त किये गये है. इसके अलावा 101 लाइसेंसी हथिायार जमा कराये गये हैं. जबकि 21 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है. मतदान को प्रभावित करने की आशंका में तीन हजार 382 लोगों से बांड भरवाया गया है.