Advertisement
गोपालगंज में किशोर को हाथ-पैर बांध कर पीटा
गोपालगंज. शहर के डाक घर चौक स्थित एक सब्जी दुकान से चोरी के आरोप में लोगों ने सोमवार को हाथ-पैर बांध कर एक 12 वर्षीय किशोर की जम कर पिटाई की और फिर उसे कमरे में बंद कर दिया. घंटों कमरे में बंद रखने के बाद उसके परिजन द्वारा पैसे चुकाने पर उसे छोड़ा गया.प्रत्यक्षदर्शियों […]
गोपालगंज.
शहर के डाक घर चौक स्थित एक सब्जी दुकान से चोरी के आरोप में लोगों ने सोमवार को हाथ-पैर बांध कर एक 12 वर्षीय किशोर की जम कर पिटाई की और फिर उसे कमरे में बंद कर दिया. घंटों कमरे में बंद रखने के बाद उसके परिजन द्वारा पैसे चुकाने पर उसे छोड़ा गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिंज स्टेडियम के पास रहनेवाले इस किशोर ने सब्जी दुकान से दो-तीन दिन पहले 1100 रुपये चुरा लिये थे. तभी से सब्जी दुकानदार उसकी तलाश में था. सोमवार की शाम चार बजे वह जैसे ही दिखा, दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने के बदले हाथ-पैर बांध कर पिटाई करने लगा. यह देख अन्य लोग भी चोर जान कर उसकी पिटाई करने लगे. फिर उसे कमरे में बंद कर दिया गया. बाद में परिजनों को बुला कर पैसा लिया गया, तब उसे छोड़ा गया. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि चार सौ रुपये उसने चुराये थे. उसके परिजन पैसा देकर उसे ले गये. इसमें पुलिस क्या कर सकती है. वहीं, एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले में एएसपी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement