Advertisement
पीयूष हत्याकांड : पड़ोसी ही निकला साजिशकर्ता, छह गिरफ्तार
बेगूसराय(नगर). पुलिस ने अपहरण के बाद 10 वर्षीय छात्र पीयूष की हत्या के मामले का 37 दिन बाद शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से फिरौती के रूप में वसूले गये चार लाख 74 हजार रुपये भी जब्त […]
बेगूसराय(नगर).
पुलिस ने अपहरण के बाद 10 वर्षीय छात्र पीयूष की हत्या के मामले का 37 दिन बाद शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से फिरौती के रूप में वसूले गये चार लाख 74 हजार रुपये भी जब्त किये गये हैं. पांच मार्च को पीयूष का अपहरण करने के बाद 15 मार्च को उसकी हत्या कर दी गयी थी. एसपी हरप्रीत कौर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पांच मार्च को नगर थाने के हेमरा निवासी मुकेश कुमार के 10 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार का अपहरण कर लिया गया था. 10 मार्च को पीयूष के पिता से पटना के एक्जीबिशन रोड में फिरौती के रूप में आठ लाख रुपये वसूले गये थे. इसके बाद 15 मार्च को जिनेदपुर स्थित एक खेत से उसका शव बरामद किया गया था. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए चार टीमें बनायी गयी थीं. गुप्त सूचना पर हेमरा निवासी दीनबंधु दास के बेटे राहुल कुमार को शहर के कपसिया चौक से हिरासत में लिया गया. शुरू में राहुल ने इस तरह की घटना से इनकार किया. लेकिन, कॉल डिटेल्स के आधार पर जब पूछताछ की गयी, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहरण स्थल और फिरौती मांगने की जगह का मिलान किया गया. इसके बाद जिनेदपुर निवासी रामप्रकाश चौधरी के पुत्र अनुपम कुमार और जिनेदपुर के ही कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया. फिर पुलिस ने फिरौती में वसूली गयी रकम चार लाख 74 हजार रुपये जब्त किये. यह रकम पीएनबी, डाकबंगला रोड, बेगूसराय में जमा की गयी थी. यह खाता फिरौती लेने के बाद 18 मार्च को राहुल ने खोला था. फिर उसकी निशानदेही पर हमेरा स्थित कृपाशंकर के घर से पीयूष का स्कूल बेल्ट बरामद किया गया और घटना में शामिल कोरियामा निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. कृपाशंकर के घर में ही पीयूष को छिपा कर रखा गया था.इसके बाद इन सबकी निशानदेही पर मटिहानी सिंहमा से सुधीर सिंह के पुत्र तूफानी सिंह को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि इस घटना को लेकर बेगूसराय में विरोध प्रदर्शन हुआ था और बेगूसराय में मुख्यमंत्री की सभा में यह मामला उठा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement