9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहनवाज की मतदाताओं से अपील, पांच साल के काम का फल दें

भागलपुर: स्थानीय सांसद व प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी की देन है जो मुझे भागलपुर का सांसद बनने का मौका मिला. मैं उनकी विरासत को ईमानदारी से सहेज कर काम कर रहा हूं. विजय घाट पुल, बाइपास निर्माण और राजधानी के ठहराव मैंने करवाया है. […]

भागलपुर: स्थानीय सांसद व प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी की देन है जो मुझे भागलपुर का सांसद बनने का मौका मिला. मैं उनकी विरासत को ईमानदारी से सहेज कर काम कर रहा हूं. विजय घाट पुल, बाइपास निर्माण और राजधानी के ठहराव मैंने करवाया है.

शहर में जाम पीडब्ल्यूडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण लगता है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पास हम गये थे, उन्होंने कहा कि गुजरात में जब शांति है तो भाजपा में आयेंगे. नीतीश जी मुझेगिराना चाहते हैं, तो पासवान, मोदी, ठाकुर जी और निषाद जी के साथ अन्य नेता उठाने को तैयार हैं. आज हम आशीर्वाद मांगते हैं कि पांच साल के कामों का फल दें.

नेताओं ने शाहनवाज के लिए मांगे वोट
भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए बुधवार को स्थानीय लाजपत पार्क में भाजपा व लोजपा नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में लोगों से वोट मांगा. इस दौरान कांग्रेस, राजद, जदयू व समाजवादी पार्टी के नेताओं पर खूब शब्दबाण चलाये गये. महंगाई व भ्रष्टाचार के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय को ध्यान में रख कर नेताओं ने उनसे एकजुट होने की बात कही. नेताओं को सुनने के लिए सभास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हुए थे.

शाहनवाज केंद्र में मंत्री बनेंगे : रूढ़ी
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि जे पौधा लगावे ला, ओकरा जड़ न उखाड़े के, अब ऊ पेड़ बन गइल. शाहनवाज जी के यहां से जितावा अरु केंद्र में मोदी जी के सरकार में मंत्री बनावे ल उनका के वोट करी. उन्होंने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि नीतीश और लालू को किसी एक ही जाति का वोट चाहिए पर हमें तो सभी जाति व धर्म के लोगों का वोट चाहिए. वाजपेयी जी के बड़प्पन रही जे सबसे कम उम्र वाला शाहनवाज के मंत्री बनौलन. एही खातिर रामविलास पासवान जी भी पूरा जोर लगौले बा. जब पासवान जी के घर में खुदे चिराग बा तो लालटेन में काहे जायी. उन्होंने कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भी जनता से सवाल किया. उन्होंने जातिगत समीकरण को जोड़ कर राजपूत, ब्राह्नाण, भूमिहार, यादव, कुशवाहा सहित अन्य जाति का नाम लेकर सभी से वोट देने की अपील की.

सभी सीट जीतेंगे : डॉ ठाकुर
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि जिस अंदाज में यहां भीड़ जुटी है, उससे तो लगता है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. जब नामांकन में इतनी भीड़ है तो वोट के दौरान क्या होगा, यह इसी से पता चलता है.

विकास पुरुष हैं शाहनवाज : पुतुल
बांका सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि शाहनवाज जी शुरू से ही दादा के छोटे भाई के रूप में रहे हैं और उनसे मेरा पारिवारिक रिश्ता भी रहा है. इस लिहाज से शाहनवाज जी भागलपुर के विकास में बेहतर भूमिका निभा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें