चांद (कैमूर) : जिले के चांद में गुरुवार की रात एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर धंधेबाज के परिजनों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया व आरोपित को भगाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, पर हमला करनेवाले सभी फरार हो गये. पता चला है कि उक्त धंधेबाज कृपाशंकर तिवारी पहले भी कई बार मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी कर बिहार में बेचने के लिए ला रहा था. चांद पुलिस ने उसे 151 बोतल शराब के साथ भभुआ-चांद सड़क पर केकढ़ा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर धंधेबाजों के परिजनों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी व आरोपित को भगाने की कोशिश की. हालांकि आरोपित को भगा तो नहीं सके, पर बाइक जिससे शराब बरामद की गयी थी, उसे लेकर भाग निकले पुलिस ने शराब जब्त कर ली है.