इसके बाद वो घर में घुस गये और तीन महिलाओं व वृद्ध नागेंद्र सिंह को कब्जे में कर चार लाख के जेवरात, कीमती कपड़े, टीवी, बरतन समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. लुटेरों ने घर के सभी कमरे में रखे ट्रंक के ताले तोड़ दिये और तीन ट्रॉली बैग और एक बक्सा को लेकर गांव से दक्षिण पश्चिम पटना-नालंदा जिला के बॉर्डर पर गुलाड़िया बिगहा गांव के पास अलंग पर ले जाकर ताला तोड़ कर सभी सामान लेकर ट्राली और बक्सा को छोड़ भागने में सफल रहे.
Advertisement
वारदात: शाहजहांपुर के एरई डीह गांव की घटना, बंधक बना पांच लाख लूटे
दनियावां : प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गृहस्वामी और उसके परिजनों को बंधक बना कर चार लाख के गहने समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना के एरई डीह निवासी नागेंद्र सिंह के घर […]
दनियावां : प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गृहस्वामी और उसके परिजनों को बंधक बना कर चार लाख के गहने समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना के एरई डीह निवासी नागेंद्र सिंह के घर में शुक्रवार की देर रात एक बजे के आसपास आठ-दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गये.
पुलिस ने डॉग स्क्वायड दस्ते को बुलाया
लुटेरों ने नागेंद्र सिंह की पत्नी नुपुर देवी, समेत तीन महिलाओं के कान के सोने की बाली, नाक के नथुनी, मंगल सूत्र आदि लूट लिए और घर बंद कर लुटेरे भागने में सफल रहे. लगभग तीन बजे के आसपास नागेंद्र सिंह के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना और दनियावां थाना के पुलिस दल-बल के साथ एरई डीह गांव पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय मुखिया उमाकांत पासवान और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड दस्ते को बुलाया. डॉग स्क्वायड दस्ते के रामेश्वर हेम्ब्रम और लव कुमार ने अपराधियों के छूटे एक रुमाल को सूंघवा कर डॉग के पीछे पीछे लगभग गांव से दो किमी दक्षिण गुलाड़िया बिगहा के पास तोड़ कर फेंकी ट्राली और बक्सा के पास पहुंचा. इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल कायम है. ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की घटना आज से पंद्रह साल पहले होती थी. ग्रामीणों ने रात में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग न करने का भी आरोप लगाया. पीड़ित नागेंद्र सिंह द्वारा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement