मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध का असर अब शादी में भी दिखने लगा है. यहां एक ताजा घटना में दूल्हे ने शादी में शाकाहारी व्यंजन देख बिफर पड़ा. यही नहीं दूल्हे को इतना गुस्सा आया कि वह शादी से ही इनकार कर दिया. इसके बाद शादी से दुल्हन के इनकार करने पर समारोह में उपस्थित एक दूसरे व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे दुल्हन ने स्वीकार कर लिया.
पंचायत अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को कुल्हेड़ी गांव में हुर्इ. शादी में मांसाहारी भोजन नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गयी. दुल्हन के परिवार ने दूल्हे आैर बरातियों को मनाने का काफी प्रयास किया और कहा कि बाजार में मांस की कमी के कारण वे मांसाहारी भोजन नहीं परोस सके. इस विवाद के हल के लिए तुरंत ही पंचायत की बैठक बुलायी गयी, लेकिन अंत में दुल्हन ने उस व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया.
हालांकि, दुल्हन के परिवार के लिए इस पूरे घटनाक्रम का अंत सुखद रहा. शादी के मौके पर आये एक अतिथि ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया, जिसे दुल्हन ने स्वीकार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि पंचायत ने इस शादी के लिए सहमति भी दे दी.
उल्लेखनीय है कि अवैध बूचड़खानों पर रोक के बाद उत्तर प्रदेश में भैंस के मांस की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं, यह 400 रुपये प्रति किलोेग्राम तक पहुंच गयी है, जो पहले 150 रुपये प्रति किलोग्राम थी. उधर, मटन की कीमत भी 350 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ कर 600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है.