35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, 80 हजार लोगों ने किया जलार्पण

वैशाख मास त्रियोदशी तिथि तथा सोमवार होने के कारण बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.

देवघर : वैशाख मास त्रियोदशी तिथि तथा सोमवार होने के कारण बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने जलार्पण किये. इस दौरान आम भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर, तो कूपन वाली कतार भी मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. आम कतार से लोगों को चार से पांच घंटे तो कूपन वाले कतार में दो से तीन घंटे का समय जलार्पण में लग रहा था. इसकी मुख्य वजह मंदिर में पुलिस बल की कमी बतायी जा रही है. अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर का पट रात करीब आठ बजे बंद हुआ. घंटों कतार में लगा जाम सोमवार को लोगों को कतार में काफी परेशानी हुई. उमस भरी गर्मी में पंखे की हवा भी राहत नहीं दे रही थी. सामान्य कतार से भक्तों को चार से पांच घंटे का समय जलार्पण में लग रहा था. वहीं कूपन लेने वाले भी दो से तीन घंटे में पूजा कर बाहर निकल रहे थे. इसका मुख्य कारण टी जंक्शन में आम कतार से आ रहे श्रद्धालु कूपन वाली कतार को आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे. कई बार दंडाधिकारी घंटों खड़े रहकर कतार को संचालित कर भीड़ को कंट्रोल कर रहे थे. पट बंद होने तक 5097 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें