लंदन : स्विस स्टार रोजर फेडरर ने यहां विंबलडन ग्रैंडस्लैम में अर्जेंटीना के गुइडो पेला पर 7.6 , 7.6 , 6.3 की जीत से दूसरे राउंड में प्रवेश किया. इस साल यह सात बार का विम्बलडन चैम्पियन चोटों से जूझ रहा है और ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम के शुरुआती मैच में उनके आत्मविश्वास और लय में काफी कमी दिखी.
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज यह खिलाड़ी 2014 के बाद कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर सका है. अब अंतिम 32 में जगह सुनिश्चित करने के लिये उनकी भिडंत ब्रिटिश क्वालीफायर मार्कस विलिस से होगी. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की अपने चमकदार करियर में घसियाले कोर्ट पर अब 148 जीत हो गयी हैं.