लास एंजीलिस : विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने खुलासा किया है कि इस साल रुसी खिलाडियों के डोप टेस्ट करने के सैकड़ों प्रयास नाकाम रहे. वाडा ने यह सनसनीखेज रिपोर्ट रुस की ओलंपिक में भागीदारी पर अहम फैसला आने से कुछ दिन पहले ही जारी की है.
Advertisement
डोपिंग के नये खुलासों से रुसी एथलीटों की ओलंपिक में भागीदारी पर खतरा
लास एंजीलिस : विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने खुलासा किया है कि इस साल रुसी खिलाडियों के डोप टेस्ट करने के सैकड़ों प्रयास नाकाम रहे. वाडा ने यह सनसनीखेज रिपोर्ट रुस की ओलंपिक में भागीदारी पर अहम फैसला आने से कुछ दिन पहले ही जारी की है. डोप टेस्ट करने वाले अधिकारियों को रुसी […]
डोप टेस्ट करने वाले अधिकारियों को रुसी सुरक्षाबलों से धमकियां मिली जबकि खिलाडी विभिन्न तकनीकों के सहारे डोपिंग टेस्ट से बचते रहे. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ दो दिन बाद वियना में होने वाली बैठक में फैसला लेगा कि रुसी एथलीटों को रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति देनी है या नहीं.
वाडा की इस ताजा रिपोर्ट से हालांकि देश में खेलों में पैठ बना चुके डोपिंग के चलन को खत्म करने के प्रयास करने के रुस के दावों पर फिर सवाल उठने लगे हैं. वाडा की रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 फरवरी से 29 मई तक 736 से अधिक टेस्ट विभिन्न कारणों से रद्द करने पडे. अधिकारियों ने कहा कि सैन्य शहरों में डोप टेस्ट करने के उनके प्रयास नाकाम रहे क्योंकि उन्हें देश से बाहर निकालने की धमकियां भी दी गई.
इसमें यह भी बताया कि किस तरह खिलाडियों ने अलग अलग तरीकों से डोप टेस्ट से बचने के प्रयास किये. एक बार एक महिला खिलाड़ी ने मूत्र के नमूने से भरा कंटेनर जमीन पर फेंक दिया और अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश भी की. वहीं एक खिलाड़ी तो अधिकारी से बचने के लिये मिक्स जोन में दौड़ गया. एक अन्य खिलाड़ी रेस के दौरान स्टेडियम से रफूचक्कर हो गया और फिर नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया कि 27 फरवरी को राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप के दौरान 15 खिलाडियों ने या तो भाग नहीं लिया, या नाम वापिस ले लिया या अयोग्य करार दिये गए.
एक अन्य घटना में आइस हाकी विश्व चैम्पियनशिप के दौरान रुस की पूरी अंडर 18 टीम को अंडर 17 टीम से बदल दिया गया जिसकी वजह प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम का इस्तेमाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement