वाशिंगटन : महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की बेटी हाना ने कहा कि उनके पिता के शरीर के शांत होने के बाद भी उनका दिल पूरे 30 मिनट तक धड़कता रहा. तीन बार के हेवीवेट चैम्पियन अली की अंतिम सांस की भावनात्मक जानकारी उनकी बेटी ने ट्विटर पर दी.
हाना एक लेखिका हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दिल दुख रहा था. लेकिन हम खुश हैं कि अब डैडी पूरी तरह से मुक्त हैं. हम सभी ने मजबूत बने रहने की कोशिश की और उनके कान में फुसफुसाया, अब आप जा सकते हैं. हम ठीक रहेंगे. हम आपको बहुत प्यार करते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन उनका दिल धड़कना बंद नहीं हुआ. 30 मिनट तक उनका दिल धड़कता रहा. किसी ने भी ऐसी चीज नहीं देखी होगी. ”