नयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने एक वीडियो कर जाट आंदोलन के प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों से यह अपील करता हूं कि अपने प्रदेश की शांति को बनाये रखें. गौरतलब है कि विजेंदर सिंह का पहला पेशेवर खिताबी मुकाबला 11 जून को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो सकता है और इसे मंजूरी देने वाली संस्था विश्व मुक्केबाजी संगठन ( डब्ल्यूबीओ ) ने वादा किया है कि यह ऐतिहासिक होगा.
— Vijender Singh (@boxervijender) February 21, 2016
पेशेवर सर्किटक में विजेंदर ने अब तक केवल तीन मुकाबले लड़े हैं लेकिन तीनों में उन्होंने नाकआउट में जीत दर्ज की. वह डब्ल्यूबीओ मिडिलवेट या सुपर मिडिलवेट खिताब के लिए लडेंगे. उनके प्रतिद्वंद्वी पर फैसला अगले कुछ सप्ताहों में किया जायेगा. विजेंदर के ब्रिटिश स्थित प्रमोटर्स फ्रांसिस वारेन ने कहा, ‘‘यह उसके लिए अपने पहले खिताब के लिए लड़ने का सही समय है.
असल में यह निश्चित तौर पर वित्तीय रुप से सभी सही समय है क्योंकि हमारा मानना है कि उसके लिए भारत में लड़ना बहुत बडी बात होगी. जून के मुकाबले से पहले उसे ब्रिटेन में तीन फाइट करनी हैं. इनमें से पहली 12 मार्च को लिवरपूल फिर दो अप्रैल और 30 अप्रैल को होगी। कुछ समय के विश्राम के बाद वह या तो डब्ल्यूबीओ मिडिलवेट या सुपर मिडिलवेट खिताब के लिये लडेगा. ” उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ समय से घर से बाहर है और इसलिए यह उसके लिये अच्छा होगा कि वह अपने लोगों के साथ रहे और समय भी बहुत अच्छा है क्योंकि जुलाई अगस्त में ब्रिटेन में बहुत अधिक मुक्केबाजी नहीं होती है. ”