नयी दिल्ली : पिछले महीने 2018 के विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड वन में नेपाल के खिलाफ एक जीत और एक ड्रॉ हासिल करने की वजह से भारतीय फुटबॉल टीम आज जारी की गयी फीफा की नवीनतम रैंकिंग में 26 पायदानों की बड़ी छलांग लगाकर 147 वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.
भारत ने 12 और 17 मार्च को हुए दो चरणों के मुकाबलों में नेपाल को क्रमश: 2-0 से हराया था और 0-0 से ड्रॉ खेला था. इनसे टीम को 87 औसत अंक मिले. टीम पिछले महीने 209 देशों की सूची में 173 वें स्थान पर थी. पिछले एक साल में फीफा की रैकिंग में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ पायदान है. इससे पहले मई 2014 में भारत इसी स्थान पर था.