दोहा : भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा कतर मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप के पहले दौर में अपने शहर हैदराबाद की ग्रैंडमास्टर डी हरिका से भिड़ेंगे. इस टूर्नामेंट में 40 देशों के 92 ग्रैंडमास्टर शिरकत करेंगे और कुल 154 प्रतिभागियों में 21 भारतीय शामिल हैं.
हॉलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीस गिरी को इस 109800 डालर इनामी टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गयी है. नेपाली पिता और रुसी मां के बेटे गिरी अभी विश्व में सातवें नंबर के खिलाड़ी हैं. गिरी को भले ही शीर्ष वरीयता दी गयी हो लेकिन टूर्नामेंट में सभी की निगाह निश्चित तौर पर रुसी ग्रैंडमास्टर व्लादीमीर क्रैमनिक पर टिकी रहेगी. उन्हें मुख्य आयोजक ग्रैंडमास्टर मोहम्मद अल मोदेकी ने इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिये मनाया.